PG(M.A./M.Sc.)- First (1st) Semester - Session 2022-24
Online Payment Link for Admission Fees: Start from 23.02.2024. Click Here for Payment: PayU Webfront
नामांकन 23.02.2024 से 13.03.2024 तक होगा।
नोट:-छात्र नामांकन एवं पंजीयन प्रपत्र महाविद्यालय के वातायन शाखा से नि:शुल्क प्राप्त करेंगे।
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर महाविद्यालय में सभी संबंधित मूल दस्तावेज के साथ सत्यापन करवाना है उसके उपरांत महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा आपका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। उसके उपरांत ऑनलाइन शुल्क (with College Seal) की रसीद की एक प्रति कॉपी भविष्य में संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रख ले।
ऑनलाइन भुगतान बड़ी सावधानी से करें। शुल्क का चयन सही से करे। एक बार भुगतान होने के पश्चात राशि वापस नहीं की जाएगी।
The last date for submitting hard copy at the College with supporting documents is 13th March, 2024.
स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 प्रथम सेमेस्टर में नामांकन की तीसरी लिस्ट जारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन की तीसरी सूची विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है। इस सूची में सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया गया है जिन्होंने विगत 2 से 6 मार्च 2024 के बीच गूगल फॉर्म के माध्यम से विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर आवेदन किया था। तीसरी सूची में शामिल छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए अंतिम तिथि 13 मार्च 2024 होगी। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा उन अभ्यर्थियों को भी एक अंतिम अवसर देने का निर्णय लिया गया है जिनके नाम नामांकन की पहली और दूसरी सूची में था लेकिन वे किसी कारणवश नामांकन नहीं करा सके थे। ऐसे अभ्यर्थी पूर्व में किए गए ऑनलाइन शुल्क भुगतान की रिसिट के साथ दिनांक-12/3/2024 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpv.ac.in पर गूगल फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के लिए सिर्फ और सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जाएगा जिन्होंने गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन किया होगा। इसके अलावा नामांकन के इच्छुक वैसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश अबतक आवेदन ही नहीं कर सके हैं वे भी 12 मार्च 2024 तक गूगल फॉर्म के माध्यम से विश्वविद्यालय के उपर्युक्त वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं
Please visit University Website for check the Merit List: Student Corners (jpv.ac.in)
Please visit College Website for more information: www.rjcc.ac.in
Fees Structure for Admission and Registration:
For Boys Students (GEN/BC/EBC/EWS)
Admission Fees for Science (Physics & Zoology) Students: Rs. 3060/-
Admission Fees for Arts (History & Pol. Science) Students: Rs. 2560/-
Admission Form + Miscellaneous = Rs. 50/-
Registration Form + Registration Fee: Rs. 225/- (Only for Other University Registered Students)
For Girls (all) and SC/ST Boys Students
Admission Fees for Science (Physics & Zoology) Students: Rs. 00/-
Admission Fees for Arts (History & Pol. Science) Students: Rs. 00/-
Admission Form + Miscellaneous = Rs. 50/-
Registration Form + Registration Fee: Rs. 225/- (Only for Other University Registered Students)
Steps To Pay Online ADMISSION FEES Payment:
1. First, go to the admission-PG-Third Semester Admission Fees dashboard.
2. Read the Instructions Carefully and Click on the Pay Fees option.
3. Enter all details from your academic documents (Marksheets & Registration Certificate).
4. Right panel will show you the Information regarding the admission fees.
5. Now select the correct fees option.
6. Now, simply click on Proceed to Pay to pay the fees.
नामांकन प्रपत्र के साथ निम्नलिखित कागजातों को संलग्न करते हुए संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष/ नामित शिक्षक से सत्यापित कराते हुए संबंधित काउंटर पर जमा करना है
Required following documents with the admission form:
1. College Admission Form (Collect from the counter free of cost)
2. Online University Admission Application Form (Self-attested photocopy)
3. Online Admission Fees Receipt (in two copy)
4. Registration Certificate (Self-attested photocopy)
5. College Leaving Certificate (Original Copy)
6. Self-attested photocopy of Graduation Marksheets & Admit Cards
7. Aadhar Card (Self-attested photocopy)
8. Reservation Category Certificate for EWS/BC/EBC/SC/ST/PH Students (Self-attested photocopy)
9. Registration Form for Other University Registered Passed Students (Collect from the counter free of cost)
10. Migration Certificate for Other University Registered Passed Students (Original Copy)
11. इसके अतिरिक्त कार्यालय द्वारा जो कागजात मांगा जाएगा वह प्रस्तुत करना है।
नोट:-छात्र नामांकन एवं पंजीयन प्रपत्र महाविद्यालय के वातायन शाखा से नि:शुल्क प्राप्त करेंगे।
Note:
Payments are accepted only online through Debit Card/Credit Card/Internet Banking/UPI
Fees once paid which are non-refundable for any reason or any clause of Ram Jaipal College, Chapra
For more information, visit University Admission Website: https://jpv.ac.in/students-corners
University Admission Notification:
Merit List:
Comments