The last date for submitting hard copy at the College with supporting documents is June 14, 2023.
ऑनलाइन भुगतान बड़ी सावधानी से करें। शुल्क का चयन सही से करे। एक बार भुगतान होने के पश्चात राशि वापस नहीं की जाएगी।
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने के बाद सका प्रिंटआउट लेकर महाविद्यालय में सभी संबंधित मूल दस्तावेज के साथ सत्यापन करवाना है उसके उपरांत महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा आपका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। उसके उपरांत ऑनलाइन शुल्क (with College Seal) की रसीद की एक प्रति कॉपी भविष्य में संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रख ले।
Comentarios