top of page
Writer's pictureRJCC

Apply for Examination Form of PG-First(1st) Semester-Exam-2022 (Session 2022-24)

Updated: Sep 16

  • PG-FIRST SEMESTER- EXAM-2022 Session: 2022-2024:


  • परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय में जमा करने की तिथि : 05.09.2024 to 20.09.2024


  • Online Payment Link for Exam Fees: Start from 05.09.2024. Click Here for Payment: PayU Webfront


  • नोट:-छात्र-छात्राएं परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय के वातायन शाखा से नि:शुल्क प्राप्त करेंगे।


  • Important Note for Non-Collegiate( Session 2021-23& 2020-22): सत्र- 2021-23&2020-22 प्रथम सेमेस्टर के वो छात्र-छात्राएं जो प्रथम सेमेस्टर में FAILED (तीन या उससे ज्यादा पेपर में फेल) हैI उनको सेमेस्टर फीस जमा करना है। PayU Webfront लिंक पर जाकर निर्धारित फीस जमा करने के पश्चात महाविद्यालय में नामांकन फॉर्म जमा करेंगे। उसके पश्चात ही परीक्षा फॉर्म जमा करना है।


  • The last date for submitting hard copy at the College with supporting documents is September 20, 2024.


  • Note:छात्र-छात्राएं परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय के काउंटर से प्राप्त करके उसे सही प्रकार से भरकर वांछित दस्तावेजों के साथ संबंधित विभाग से सत्यापित कराकर काउंटर पर जमा करेंगे उसके उपरांत ऑनलाइन शुल्क की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र की एक प्रति कॉपी भविष्य में संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रख ले। अन्यथा आपका परीक्षा प्रपत्र रद्द कर दिया जाएगा।


  • ऑनलाइन भुगतान बड़ी सावधानी से करें। शुल्क का चयन सही से करे। एक बार भुगतान होने के पश्चात राशि वापस नहीं की जाएगी।


  • शैक्षणिक सत्र 2022-2024(Collegiate); 2021-2023(Non- collegiate)& 2020-2022(Non- Collegiate) नामांकन के विद्यार्थी ही परीक्षा पत्र भरें। केवल इन्हीं शैक्षणिक सत्र के प्रपत्र मान्य होंगे ।


  • छात्र-छात्राएं परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय के काउंटर से प्राप्त करके उसे सही प्रकार से भरकर वांछित दस्तावेजों के साथ संबंधित विभाग से सत्यापित कराकर काउंटर पर जमा करेंगे

  • Steps To Pay Online EXAMINATION FEES Payment:

    1. First, go to the EXAMINATION-2022 PG-FIRST SEMESTER dashboard.

    2. Read Instructions Carefully and Click on the Pay Fees option.

    3. Enter all details from your academic documents (Marksheets & Registration Certificate).

    4. Right panel will show you the Information regarding the EXAMINATION’s fees.

    5. Now simply click on Proceed to Pay to pay the fees.


Documents Verification के समय निम्नलिखित कागजात लाना अनिवार्य है। सभी प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ में रखना अनिवार्य है।



1. Filled Examination form (with Photo & Signature)


2. Online Examination fees payment receipt (For Physics, Zoology: Rs.900/- & For History, Pol. Science: Rs. 700/-); Payment will be made on Ram Jaipal College Fee Portal (PayU Webfront)


3. Self-attested Photocopy of Online admission fees payment receipt of Semester-First with College Seal.


4. Self-attested Photo copy of Registration Card (verify with also Original one)


5. Self-attested Photo copy of Graduation Part-3- Marksheet and Admit Card


6. Self-attested Photo copy of Cast Certificate -if applicable (verify with also Original one)


7. इसके अतिरिक्त कार्यालय द्वारा जो कागजात मांगा जाएगा वह प्रस्तुत करना है।



University Notification:





389 views0 comments

Comments


Commenting has been turned off.
bottom of page