top of page
  • Writer's pictureRJCC

Apply for Registration in CBCS-UG-Session:2023-27-RAM JAIPAL COLLEGE

Updated: Jun 27

  • विश्वविद्यालय पत्रांक 1166(R)- दिनांक: 26.06.2024 के आलोक में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27 में सभी नामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीयन प्रपत्र महाविद्यालय में विलंब शुल्क के साथ 30.06.2024 तक जमा किया जाना है।


  • Online Payment Link for Registeration Fees: Last Date 30.06. 2024. Click Here for Payment: PayU Webfront (https://webfront.payu.in/webfront/#/merchantinfo/ram-jaipal-college-fees-account/5996)

  • वैसे छात्र जो अभी तक किसी कारणवश अपना CLC/SLC (Original Copy) जमा नहीं किया है। वह उक्त तिथि के भीतर अपना प्रमाण पत्र निश्चित रूप से महाविद्यालय में जमा कर देंगे, और माइग्रेशन / प्रव्रजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ सलंग्न करना जरूरी है।अन्यथा इसके अभाव में वैसे छात्र का पंजीयन नहीं हो पायेगा। इसके लिए महाविद्यालय जिम्मेवार नहीं होगा


  • पंजीयन शुल्क के लिए आपके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर लिंक भेज दी गई है। तथा आप पंजीयन महाविद्यालय के ऑफिशल वेबसाइट/टेलीग्राम पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे लिंक पर जाकर भी कर सकते है।इसके लिए आपको अपना ईमेल आईडी अथवा विश्वविद्यालय ऑनलाइन फॉर्म आईडी की Last Six Digits इंटर करने पर आप अपने अपने रजिस्ट्रेशन पेमेंट पोर्टल की जानकारी चेक करते हुए पेमेंट कर सकते हैं।


  • नोट:-छात्र पंजीयन प्रपत्र महाविद्यालय के वातायन शाखा से नि:शुल्क प्राप्त करेंगे।


  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर महाविद्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा आपका पंजीयन आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। उसके उपरांत ऑनलाइन शुल्क (with College Seal) की रसीद की एक प्रति कॉपी भविष्य में संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रख ले। पंजीयन कराने की प्रक्रिया महाविद्यालय वेबसाइट और सूचना पट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन भुगतान करने से पूर्व महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए निर्देश अवश्य पढ़ें।


  • पेमेंट लिंक आपके मोबाइल और ईमेल पर भी भेज दी गई है जहां से भी आप पेमेंट कर सकते है।


  • The last date is for submitting hard copy of Fees Receipt with Registration Form at the College is June 30, 2024.


  • जिन छात्र-छात्राओं ने पहले से ₹650/850 का भुगतान कर दिया है उनको विलंब शुल्क ₹500/300 इस लिंक (Miscellaneous and Other Fees Payment Link) पर जाकर अलग से पेमेंट करना होगा तथा पंजीयन प्रपत्र के साथ दोनों रसीद को लगाना होगा

  • ऑनलाइन भुगतान बड़ी सावधानी से करें। एक बार भुगतान होने के पश्चात राशि वापस नहीं की जाएगी।

  • Registration Fees for All Students: Rs. 600/-

  • Registration Form/Online charges for All Students: Rs. 50/-

  • Late Fees for All Students: Rs. 500/-

  • पंजीयन के लिए सभी विषयों का चयन वेबसाइट पर उपलब्ध विषय बास्केट से अपने विभागाध्यक्ष/ शिक्षक की मदद से बहुत ही सावधानीपूर्वक करना है। जिससे किसी प्रकार की त्रुटि न हो।




पंजीयन प्रपत्र के साथ निम्नलिखित कागजातों को संलग्न करते हुए संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष/ नामित शिक्षक से सत्यापित कराते हुए संबंधित काउंटर पर जमा करना है

1.ऑनलाइन जमा किए हुए पंजीयन शुल्क की रसीद (दो प्रति में)

2.प्रथम सेमेस्टर के नामांकन शुल्क की रसीद की स्व-प्रमाणित छाया प्रति

3.इंटरमीडिएट के अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र की स्व-प्रमाणित छाया प्रति

4.माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति

5.महाविद्यालय/विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छाया प्रति

6.इसके अतिरिक्त कार्यालय द्वारा जो कागजात मांगा जाएगा वह प्रस्तुत करना है।


Required following documents during verification:

1. Filled Registration Form with Signature & passport-size photograph (Collect the Registration FORM from the counter free of cost)

2. Online Registration Fees Payment Receipt (in two copies)

3. Admission Fees Payment Receipt (Self-attested photocopy)

4. Intermediate Marksheet (Self-attested photocopy)

5. Intermediate Admit Card (Self-attested photocopy)

6. SLC/CLC Certificate (Self-attested photocopy)

7. Migration Certificate (Original)

8. इसके अतिरिक्त कार्यालय द्वारा जो कागजात मांगा जाएगा वह प्रस्तुत करना है।


Steps To Pay Online REGISTRATION FEES Payment:

2. Read Instructions Carefully and Enter your Reference Number (Application ID of University Online Admission Form) or E-mail ID.

3. In case you have forgotten your Reference Number (Application ID of University Online Admission Form ID) or E-mail ID, You can Contact College Official

4. Check all your details (Name, Father Name, MJC Subject, Faculty, Class, Reservation Category, Fee etc.)

5. Now, simply click on Proceed to Pay to pay the fees.


Notification:-








1,778 views2 comments

2 Comments


Unknown member
Aug 28

Rummy Se lets you connect with a vibrant community of rummy lovers across India.

Like

Unknown member
Aug 01

Join the community of rummy lovers on Rummy Perfect and share your experiences.


Like
bottom of page