top of page

इंटरमीडिएट (12th) वार्षिक परीक्षा 2024 प्रपत्र भरने की सूचना:-

Writer's picture: RJCCRJCC

Updated: Oct 4, 2023

इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 प्रपत्र भरने की सूचना: -

इंटरमीडिएट सत्र 2022-24 के छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आप सभी का परीक्षा प्रपत्र दिनांक 26.08.2023 से 11.10.2023 तक भरा जाएगा। आप अपना पंजीयन पत्र तथा परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय के परीक्षा विभाग काउंटर से प्राप्त कर उसे सही प्रकार से भरकर निम्नलिखित कागजों के साथ महाविद्यालय में 11.10.2023 तक अवश्य ही जमा कर दें।


परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि (बिना विलंब शुल्क के साथ) दिनांक 11.10.2023 तक विस्तारित की गई है ।


परीक्षा प्रपत्र के साथ सलंग्न प्रमाण पत्रों की सूची :-

1. पंजीयन पत्र की छाया प्रति।

2. मैट्रिकुलेशन या समतुल्य के अंक पत्र की छाया प्रति।

3. SC/ST/EBC जाति प्रमाण पत्र। (if Applicable)

4. 11वीं एवं 12वीं के नामांकन रसीद की छाया प्रति।

5. पूर्ववर्ती(Ex), समुन्नत (Improvement) तथा कम्पार्टमेंटल (Compartmental) के छात्र-छात्रा अपने पूर्व परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं अंक पत्र की छाया प्रति जमा करेंगे


नोट:- जिन छात्र/छात्राओं ने अभी तक 12वीं का नामांकन फीस जमा नहीं किया है । वह इस लिंक (Online Payment Link for Admission in Intermediate (12th) 2022-2024: PayU Webfront) पर जाकर फीस जमा करें उसके उपरांत ही परीक्षा फॉर्म भरे। नामांकन फीस जमा नहीं करने की स्थिति में उनका परीक्षा प्रपत्र रद्द कर दिया जाएगा।


परीक्षा शुल्क:-

1. नियमित/ पूर्ववर्ती (जो प्रथम बार आवेदन भरेंगे) परीक्षार्थी :- Rs.1430/-

2. समुन्नत एवं पूरक परीक्षार्थी:- Rs. 1770/-

3. पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी :- Rs. 1090/-

4. कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी:- Rs. 960/-

नोट:- SC/ST/EBC श्रेणी के केवल नियमित छात्र/छात्राओं को शुल्क में 260 रु० की छूट प्राप्त है।


परीक्षा शुल्क नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है तथा ऑनलाइन रसीद परीक्षा फार्म के साथ महाविद्यालय के काउंटर पर जमा करना होगा।

Online Payment Link for Examination Fees: Click Here for Payment:PayU Webfront


BSEB Exam Notification: -

Steps To Pay Online Examination FEES Payment:

2. Read the Instructions Carefully and Click on the Pay Fees option.

3. Enter all details from your academic documents (Marksheets etc.).

4. The right panel will show you the Information regarding the examination fees.

5. Now select the correct exam fees option.

6. Now simply click on Proceed to Pay to pay the fees.


ऑनलाइन भुगतान बड़ी सावधानी से करें। शुल्क का चयन सही से करे। एक बार भुगतान होने के पश्चात राशि वापस नहीं की जाएगी।



607 views0 comments

Comments


bottom of page